वूमेन चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी की स्वागतयोग्य मुहिम
बरेली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: वूमेन चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी की टीम मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष ऋतु शाक्य के नेतृत्व में बरेली महानगर में फिनिक्स मॉल के पास खण्डेलवाल कॉलोनी में श्रीमती प्रतिभा के घर पहुंची और उनकी नवजात बेटी के सम्मान में ‘आज की बेटी,कल का ताज़’ विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम में बरेली मंडल अध्यक्ष शशिप्रभा, जिला उपाध्यक्ष मोहिनी, सचिव मेघा, महानगर अध्यक्ष शन्नो वर्मा, उपाध्यक्ष सुरभि सोनी भी उपस्थित रहीं। संगठन की अन्य कार्यकर्त्रियों को प्रतिभा की बेटी के जन्म की सूचना मिली तो वे सब भी पहुंच गईं बेटी और उसे जन्म देने बाली माँ का स्वागत करने। इनमें वार्ड अध्यक्ष संगीता वर्मा, प्रिया सिंह, गुंजन, अंजू श्रीवास्तव, आरती गुप्ता, बबली, अनिता राठौर शामिल रहीं।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ऋतु शाक्य ने बताया कि संस्था पिछले 4 साल से प्रधानमंत्री जी की खास मुहिम ‘बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ’ को ‘आज की बेटी, कल का ताज़’ अभियान चलाकर आगे बढ़ा रही हैं। यह मुहिम उत्तर प्रदेश के लगभग 25 जिलों में चलाई जा रही है।
संगठन की महिलाएं बेटी के जन्म पर उसके घर जाकर उसे परी की तरह सजाती हैं, तिलक लगाती हैं, उपहार देती हैं और बेटी की माँ को भी ताज़ पहनाती हैं। बेटी के माता-पिता का फूलों से भव्य स्वागत करती हैं।

सभी महिलाएं मंगल गीत गाती हैं, बेटी पर कविताएं सुनाकर परिवार को कन्या भ्रूण हत्या पर रोक की शपथ भी दिलाती हैं और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ,
संकल्प पत्र भी भरवाती हैं। प्रतिभा की नवजात बेटी के स्वागत में भी ये सब कार्यक्रम किए गए। मोहल्ले में लड्डू भी बंटवाए गए।