Night Curfew In Delhi: राजधानी दिल्ली में कोरोना तेजी से रहा है। केजरीवाल सरकार ने संकेत दे दिया है कि अगर जरूरत पड़ी तो राजधानी में नाइट या फिर वीकेंड कर्फ्यू भी लगाया जा सकता है हाईकोर्ट को आज AAP सरकार ने बताया कि अभी तक कर्फ्यू लगाने को लेकर किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन ऐसा करना है या नहीं यह कोरोना के स्थिति पर निर्भर करता है।

हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि शादियों में 50 से अधिक लोग शामिल न हों इसे सुनिश्चित करने के लिए क्या दिशानिर्देश लागू किए गए हैं। कोर्ट ने सरकार से पूछा कि यह भी बताए कि जुर्माने के पैसों का क्या किया गया? कोर्ट ने कहा कि एक ऑनलाइन पोर्ट बनाया जाए। जहां Covid 19 के नियमों के उल्लंघन पर वसूले जाने वाले जुर्माने को नकदी वसूलने के स्थान पर एक पोर्ट बनाया जाए और इन पैसों का इस्तेमाल किसी अच्छे काम के लिए किया जाए। केजरीवाल सरकार ने वकील ने न्यायालय में अपना पक्ष रख दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!