Bihar में नीतीश कुमार (Nitish kumar) ने 7वीं बार सीएम (CM) पद की शपथ ली है। राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। नीतीश कुमार के साथ 14 मंत्रियों ने भी शपथ ली। वहीं, कांग्रेस और आरजेडी ने शपथग्रहण समारोह का बहिष्कार किया।

गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शपथ समारोह में उपस्थित हुए। नीतीश कुमार Nitish kumarने आज शाम सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। डिप्टी सीएम (Dupty CM) पद के लिए बीजेपी की ओर से बीजेपी विधायक दल के नेता तारकिशोर प्रसाद (Taarkishor) और उपनेता रेणु देवी (Renu Devi) को चुना गया।

आरजेडी, कांग्रेस ने किया बहिष्कार

आरजेडी और कांग्रेस ने नीतीश कुमार के शपथग्रहण समारोह का बहिष्कार किया है। सीपीआईएमल नेता महबूब आलम को भी न्योता मिला था, लेकिन वे नहीं पहुंचे। जबकि लोजपा नेता चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को सीएम बनने पर बधाई दी है।

वीआईपी के नेता मुकेश सहनी ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजे आने के बाद महागठबंधन ने उपमुख्यमंत्री के साथ तमाम ऑफर दिए, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा कि हागठबंधन के नेता जनता का अपमान कर रहे हैं. मुकेश सहनी ने कहा, “नीतीश कुमार Nitish kumar ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है, मुझे खुशी है कि उनके नेतृत्व में काम करने का मौका मिल रहा है”।

छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल

ये नीतीश के 14 मंत्री, जिन्होंने ली शपथ

बिहार के विधायकों-नेताओं में से रेणु देवी, अशोक चौधरी, विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, राम प्रीत पासवान, मंगल पांडेय, मेबलाल चौधरी, संतोष सुमन, जीवेश मिश्रा को मंत्रीमंडल में शामिल किया गया है। वहीं, सुशील मोदी, जीतनराम मांझी राजभवन में मौजूद हैं।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!