बिहार (Bihar) में नई सरकार बनने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सूत्रों की माने तो नीतीश कुमार दिवाली के बाद मुख्यमंत्री (Chief minister ) पद की शपथ ले सकते हैं। बृहस्पतिवार को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जेडीयू (JDU) दफ्तर में पहुंचे।

नई सरकार की तैयारियों का दौर शुरू हो गया है। बैठकें की जा रहीं हैं। एक तरफ एनडीए के खेमे में जीत का जश्न है तो दूसरी ओर महागठबंधन में अब मंथन शुरू हो गया है। महागठबंधन के कुछ नेता कांग्रेस पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं। सूत्रों की माने तो नीतीश कुमार 16 नवंबर को शपथ ले सकते हैं।

कांग्रेस की वजह से तेजस्वी सत्ता से दूर? – तारिक अनवर

बिहार Bihar में हार पर कांग्रेस ने सबसे बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने माना कि कांग्रेस के खराब प्रदर्शन से महागठबंधन सरकार से चूकी है। वहीं, ओवैसी को कम आंकना गलती रही। जिसके चलते तेजस्वी यादव सरकार बनाने से चूके हैं।

छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल

तेजस्वी बोले सरकार महागठबंधन की बनेगी तैयार रहें

बिहार Bihar में महागठबंधन (mahagathbandhan) को हार देखनी पड़ी है। मंथन का दौर चल रहा है। बृहस्पतिवार को पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri devi) के आवास पर महागठबंधन के नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। इस दौरान सभी दलों के नेता बैठक में पहुंचे। महागठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव को गठबंधन का नेता चुना गया है। महागठबंधन (mahagathbandhan) की बैठक में तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि सरकार महागठबंधन की ही बनेगी, सभी विधायकों को पूरे महीने पटना में रहने को भी कहा गया है।


दरअसल, महागठबंधन को अभी भी उम्मीद है कि एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं है और वो इस बात का इंतजार करेंगे कि मंत्रिमंडल में जीतन राम मांझी, मुकेश सहनी की पार्टियों को कितनी हिस्सेदारी मिलती है। क्योंकि अगर एनडीए में कुछ खटपट होती है तो महागठबंधन को उसका फायदा होगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता का समर्थन महागठबंधन के साथ है, हमें करीब 130 सीटें मिली हैं. लेकिन नीतीश कुमार ने छल-कपट से सरकार बना ली है।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!