बरेली से दिल्ली, शाहजहांपुर से बालामऊ जाने-आने वाले यात्रियों को होगी सुविधा

बरेली/काम की खबर/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: कोरोना काल में पहली बार उत्तर रेलवे 22 फरवरी से 35 अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें चलाएगी। अब यात्री जनरल खिड़की से एक्सप्रेस का टिकट लेकर इन ट्रेनों में यात्रा कर सकेंगे। अब तक सभी स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित चल रही हैं।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते नियमित ट्रेनों का संचालन बंद करना पड़ा था। अब उत्तर रेलवे 22 फरवरी से 35 अनारक्षित मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन एक बार फिर शुरू कर रहा है, जिससे मुरादाबाद मंडल के बरेली और शाहजहांपुर के यात्रियों को फायदा होगा।

अधिकारी ने बताया कि दिल्ली जंक्शन से बरेली के लिए 22 फरवरी को बरेली-दिल्ली जंक्शन मेल/एक्सप्रेस स्पेशल (04304) रात्रि 11:50 बजे चलाई जाएगी, जो अगले दिन सुबह 9:40 बजे बरेली पहुंचेगी। इसकी वापसी (04303) बरेली से 23 फरवरी को शाम 5:15 बजे होगी, जो दिल्ली जंक्शन सुबह 3:25 बजे पहुंचेगी।

शाहजहांपुर से बालामऊ जंक्शन के लिए ट्रेन (04306) सुबह 6:35 बजे चलेगी। यह सुबह 10:10 बजे बालामऊ पहुंचेगी। इसकी (04305) शाम 6:25 बजे वापसी होगी। 9:55 बजे शाहजहांपुर पहुंचेगी। अधिकारी ने बताया कि इन सभी ट्रेनों का संचालन रेलवे बोर्ड के अगले आदेश तक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!