अब तक शासन से वर्दी खरीदकर दी जाती थी, अब कैश मिलेगा
लखनऊ, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: अब होमगार्ड स्वयंसेवकों (Homeguard Volunteer) व अवैतनिक अधिकारियों को पुलिसकर्मियों की तरह वर्दी (Uniform Allowance) भत्ता दिया जाएगा। पुलिसकर्मियों की तर्ज पर यह भत्ता दिया जाएगा। अभी तक शासन स्तर पर होमगार्डों को सिर्फ वर्दी दी जाती थी। नए नियम के अनुसार अब उन्हें हर 3 साल में 3000 रुपये का भत्ता दिया जाएगा।
प्रमुख सचिव होमगार्ड अनिल कुमार द्वारा आदेश जारी आदेश में बताया कि कई वर्षों से वर्दी मद में धनराशि आवंटित होती रही है, लेकिन वर्दी खरीदने की प्रक्रिया अत्यंत जटिल व लंबी होने के कारण काफी दिक्कत होती थी।
समय से वर्दी खरीद सकेंगे होमगार्ड
प्रमुख सचिव होमगार्ड
यूपी में कितने होमगार्ड हैं?
उत्तर प्रदेश में 90000 होमगार्ड कानून व्यवस्था से लेकर कोविड-19 के लिए ड्यूटी दे रहे हैं। नोएडा, लखनऊ, कानपुर जैसे बड़े शहरों की ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर पुलिस लाइन, थानों में, ट्रैफिक पुलिस लाइन में 60000 होमगार्ड अपनी सेवा दे रहे हैं।
कितनी मिलती है पगार?
ड्यूटी देने पर होमगार्ड को सिपाही के बराबर 1 दिन का वेतन और 17 फीसदी महंगाई भत्ता यानी 702 रुपए दैनिक वेतन दिया जा रहा है। यह तब मिलता है जब ड्यूटी की जाती है। ट्रेनिंग के दौरान भी होमगार्ड को मिलने वाला अलाउंस न के बराबर है। इसे देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने अब होमगार्ड्स को ₹3000 वर्दी भत्ता देने का फैसला किया है। यह हर तीन साल में दिया जाएगा। पहली किश्त होली से पहले देने की बात कही जा रही है।