बरेली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क:आधार कार्ड की तरह अब आप अपने वोटर आईडी कार्ड को भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए देशभर में इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड की सुविधा शुरू कर दी गई है। चुनाव आयोग की वेबसाइट से डिजिटल वोटर आइडी कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। यह वोटर आईडी कार्ड का डिजिटल वर्जन है। अगर आप चाहें, तो इसे डिजिटल लॉकर में भी सुरक्षित रख सकते हैं। आइए जानते हैं इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें..
ऐसे करें डाउनलोड
-डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करने के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट https://voterportal.eci.gov.in या फिर राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एनवीएसपी) के लॉगइन पेज https://www.nvsp.in/account/login पर जाएं।
वोटर आईडी को डाउनलोड करने के लिए एकाउंट बनाना पड़ेगा। मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आइडी के जरिए अपना एकाउंट बना सकते हैं। अगर आपके पास पहले से ही एकाउंट है, तो आपको ईपीआइसी नंबर या फिर फॉर्म रेफरेंस नंबर दर्ज करना पड़ेगा। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे वेब पोर्टल पर दर्ज करना होगा।
इसके बाद आप e-EPIC डाउनलोड करें के मेन्यू पर जाएं।
यहां आपको अपना e-EPIC नंबर या रेफरेंस नंबर दर्ज करना होगा।
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
OTP सबमिट करने के बाद ‘e-EPIC डाउनलोड करें’ और अपना डिजिटल कार्ड डाउनलोड करें।
अगर आपका कार्ड पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अलग है तो आपको कार्ड डाउनलोड करने के लिए नो योर कस्टमर (KYC) प्रक्रिया को पूरा करना पड़ेगा।
KYC के जरिए आप अपना नंबर अपडेट कर सकते हैं और उसके बाद डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।