सत्य पथिक वेबपोर्टल/टोरंटो-कनाडा/Now smoking Shiv-Parvati: भारतीय मूल की कनाडाई फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई ने काली फिल्म को लेकर कई दिन से जारी विवाद की आग में घी डालते हुए अब सिगरेट पीते भगवान शिव और माता पार्वती की तस्वीर ट्वीट की है। लीना ने इस तस्वीर के साथ लिखा है- Elsewhere..(कहीं और…)।

इस नए ट्वीट पर भी कई यूजर्स लीना की आलोचना करते और भला-बुरा कहते नजर आ रहे हैं। बता दें कि ‘काली’ फिल्म के पोस्टर के जरिए जन समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर दिल्ली और यूपी में उनके खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
बाद में ट्विटर की ओर से लीना के पुराने विवादित ट्वीट को ब्लॉक कर दिया गया था। भारतीय उच्चायोग के आग्रह पर टोरंटो के आगा खान संग्रहालय से विवादित डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ की सभी ‘आपत्तिजनक सामग्री’ भी हटा दी है।