बॉलीवुड के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी पुलिस ने porn racket का भंडाफोड़ करते हुए मशहूर बंगाली अभिनेत्री को गिरफ्तार किया है। इस रैकेट के तार राज कुंद्रा से भी जुड़े हुए हो सकते हैं।
कोलकाता/porn racket in Bengal/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी वेब सीरीज की शूटिंग के नाम पर दो मॉडल्स की न्यूड वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने इस वीडियो को पोर्न वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में एक जानी-मानी फिल्म एक्ट्रेस को गिरफ्तार भी किया है।
कोलकाता में भी पोर्न रैकेट का खुलासा हुआ है। धंधेबाजों ने फोटोशूट के नाम पर दो युवतियों का
बता दें कि नंदित्ता दत्ता पर एक मॉडल ने आरोप लगाया था कि बालीगंज स्थित एक स्टूडियो में उसका जबरन न्यूड वीडियो शूट किया गया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि शहर के न्यू टाउन होटल में उनकी दोस्त से जबरन एक अडल्ट वीडियो में काम करवाया गया था। पुलिस का कहना है कि इन दोनों पर आरोप है कि ये लोग नई लड़कियों को वेब सीरीज में काम का लालच देकर और धमकाकर जबरन अश्लील फिल्में शूट करते थे। नंदिता और मैनाक के खिलाफ 26 जुलाई को दो मॉडल्स ने शिकायत दर्ज की थी।