Social media पर तेजी से trend कर रही खबर, सूबे के सियासी हलकों में भी खलबली

उन्नाव-उप्र/Trending News/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: बुधवार तीसरे पहर घर से चारा लेने गई तीन किशोरियों में से बुआ-भतीजी की लाशें देर शाम हाथ-पैर बंधी हालत में खेत में पड़़ी मिलीं, जबकि तीसरी भी नाजुक हालत में पड़ी थी। दोनों मृत किशोरियों के मुंह से झाग भी निकलते देख परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है। हालांकि आईजी ने मौका मुआयना करने के बाद तीनों के कपड़े सुरक्षित मिलने पर दुष्कर्म की आशंका को जल्दबाजी बताते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई कराने की बात कही है। पुलिस ऑनर किलिंग की आशंका भी जता रही है। रात 12:12 पर एडीजी एसएन साबत भी गांव पहुंच गए थे। social media खासतौर पर पूरे सूबे के सियासी हलकों में तेजी से trend कर रही किशोरियों के सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड को लेकर रात भर प्रशासनिक हलके में खलबली मची रही। देर रात 02:49 पर डीएम, एडीजी जोन और आइजी रेंज पुन: गांव पहुंचे और परिजनों, गांव वालों से पूछताछ की।

यह है पूरा मामला

असोहा थाना क्षेत्र के एक गांव के दो भाइयों की 13 व 17 वर्षीय बेटियां और उनके भतीजे की 16 वर्षीय बेटी बुधवार तीसरे पहर खेत से चारा लेने की बात कहकर घर से निकली थीं। देर शाम तक उनके घर नहीं लौटीं तो स्वजन खोजबीन में जुट गए। रात करीब आठ बजे खेतों की तरफ पहुंचने पर तीनों एक ही दुपट्टे और चादर से बंधी अचेत अवस्था में पड़ी मिलीं। अस्पताल में डॉक्टरों ने बुआ और भतीजी को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरी 17 वर्षीय किशोरी को कानपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


कानपुर में आईसीयू में है तीसरी किशोरी भी


बता दें कि तीसरी किशोरी जो कि जिंदगी और मौत के बीच कानपुर में जंग लड़ रही है उसे आईसीयू में रखा गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव में कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है। एसपी आनंद कुलकर्णी, डीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी समेत अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। पहले आईजी लक्ष्मी सिंह पहुंचीं और देर रात एडीजी एसएन साबत भी गांव पहुंच गए। दोनों के शव मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वाड ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। वहीं, जिला अस्पताल में डॉक्टर ने बताया कि गंभीर हालत में मिली किशोरी के मुंह से झाग निकल रहा है। उन्होंने जहरीला पदार्थ खाने के कारण ऐसी स्थिति की आशंका जताई है।

पूरी रात चला minute to minute घटनाक्रम

12:12 – एडीजी एसएन साबत पहुंचे गांव
12:21 – एडीजी एसएन साबत, आईजी लक्ष्मी सिंह और एसपी आनंद कुलकर्णी ने घटना स्थल का निरीक्षण शुरू किया
01:31 – सभी अधिकारी घटनास्थल से असोहा थाने चले गए
01:31 – जिलाधिकारी रवींद्र कुमार भी असोहा थाने पहुंचे
01:56 – थाने के अंदर प्रवेश वर्जित कर अधिकारियों के बीच समीक्षा बैठक शुरू
02:25 – सीओ और एसओ को छोड़ थाने से सभी अधिकारी निकले
02:49 – असोहा थाने से निकलकर पुन: गांव पहुंचे डीएम, एडीजी जोन, आईजी रेंज।
03:41: पूछताछ के लिए तीसरे युवक को पुलिस थाने लाई, हालांकि पहले से पुलिस दो लोगों से पूछताछ कर रही थी जिनमें एक पीड़ित परिवार का युवक था और दूसरा पड़ोसी था।
03:55 – एडीजी जोन, आईजी रेंज थाने से निकलकर लखनऊ अौर डीएम उन्नाव के लिए रवाना

गहन तफ्तीश जारी, पीएम रिपोर्ट और तहरीर पर होगी कार्रवाई

तीनों बच्चियां एक ही घर की हैं। दो की मौत हो गई है, लाज चल रहा है। तीनों के जहरीला पदार्थ खाने की आशंका जताई जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और स्वजन की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। मामले की गहनता से जांच हो रही है।-लक्ष्मी सिंह, आईजी, लखनऊ रेंज।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!