सत्य पथिक वेबपोर्टल/नई दिल्ली: Nupur Sharma again approaches SC: पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबरे इस्लाम हज़रतमोहम्मद साहब के खिलाफ कथित विवादित टिप्पणी के लिए दर्ज प्राथमिकियों में अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग करते हुए एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने नई याचिका में सभी मामलों की दिल्ली में एक साथ सुनवाई के निर्देश देने की भी मांग की है।

मालूम हो कि नुपुर शर्मा के खिलाफ इस मामले में महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। नुपुर शर्मा ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को शीर्ष अदालत की कड़ी आलोचना के बाद लगातार दुष्कर्म और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट ने नुपुर शर्मा को कड़ी फटकार लगाते हुए उनके बयान से देश के सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचने की बात भी कही थी। नुपुर शर्मा ने एक जुलाई को सुप्रीम कोर्ट की बेंच द्वारा की गई इस टिप्पणी को हटाने की भी मांग की है।