सत्य पथिक वेबपोर्टल/नई दिल्ली/Launching of 5G: Reliance Jio: स्वतंत्रता के 75वें हीरक जयंती अमृत महोत्सव पर आगामी 15 अगस्त को पूरे देश में 5G मोबाइल नेटवर्क सर्विस लॉन्च कर सकती है।
रिलायंस के नए चेयरमैन आकाश अंबानी ने अपने ताजा ट्वीट में साफ कहा है कि हम आजादी का अमृत महोत्सव पूरे भारत में 5G सर्विस लॉन्च के साथ मनाएंगे। ऐसे में तय माना जा रहा है कि 15 अगस्त 2022 को रिलायंस पूरे देश में 5G मोबाइल सर्विस लॉन्च कर देगी।

रिलायंस चेयरमैन आकाश अंबानी ने दावा किया है कि Jio अपने यूजर्स को वर्ल्ड क्लास, अफोर्डेबल 5G और 5G-एनेबल्ड सर्विस देगा। आपको बता दें कि कंपनी ने स्पेक्ट्रम नीलामी के दौरान 88,078 करोड़ रुपये खर्च कर इतने ज्यादा स्पेक्ट्रम खरीद लिए हैं कि वो 5G सर्विस को पूरे देश में एक साथ बड़े पैमाने पर लॉन्च कर सकती है।
दरअसल, रिलायंस जियो के पास ऐसे एयरवेव्स भी हैं जो दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के पास नहीं हैं। दावा किया जा रहा है कि जियो एकमात्र ऐसी टेलीकॉम कंपनी है जिसके पास अभी 700 MHz एयरवेव्स मौजूद हैं।