सत्य पथिक वेबपोर्टल/मीरगंज-बरेली/Warm Welcome: अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, शिक्षाविद् एवं कवि डाॅ. इंद्रदेव त्रिवेदी का तीन माह आस्ट्रेलिया प्रवास के बाद हिन्दी दिवस के उत्सव के अवसर पर भारत आगमन पर शुक्रवार को मीरगंज में सिंधौली चौराहे हाईवे पर रोककर भव्य स्वागत किया गया।

उत्साहित ब्राह्मण नेताओं ने उन्हें भारी-भरकम फूलमालाओं से लाद दिया और जिंदाबाद के नारे लगाए। स्वागत करने वालों में प्रदेश महासचिव नितिन शर्मा, अजय उपाध्याय, कौशलेंद्र गौड़, बीआरएस राघव आदि शामिल रहे।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश महामंत्री नितिन शर्मा ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. इंद्रदेव त्रिवेदी अपनी धर्मपत्नी श्रीमती अलका त्रिवेदी जी के साथ ढाई महीने के प्रवास के बाद आज शुक्रवार को ब्रिस्बेन ऑस्ट्रेलिया से भारत लौट आए हैं। दिल्ली से आते हुए मार्ग में जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया। शाम को महासभा के सभी पदाधिकारियों ने बरेली में डाॅ. त्रिवेदी के निवास स्थान पर पहुंचकर उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया।