उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जिले में एक मामला सामने आया है। जहां बहनों के साथ छेड़छाड़ (eve teasing) का विरोध करने पर मनचलों ने भाई को बेरहमी से पीटा और उसके दांत तोड़ डाले। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

eve teasing at meerut

यू-ट्यूब रोस्टिंग वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

घटना मेरठ (Meerut) जिले के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र की है। यहां मनचलों ने मेडिकल स्टोर से दवाई लेने के लिए जा रहीं तीन बहनों के साथ छेड़छाड़ (eve teasing) व छींटाकशी कर दी। जिसकी जानकारी बहनों ने घर जाकर भाई को दी। भाई मनचलों के पास गया और घटना को लेकर विरोध जताया। आरोप है कि मनचलों ने भाई को पीटना शुरू कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने भाई के दांत तोड़ डाले। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस के मुताबिक घायल युवक दानिश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है। घटना के संबंध में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कराई की जाएगी।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!