जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक समेत कई दिग्गजों ने की शिरकत, भाकियू का भी समर्थन
मीरगंज, बरेली सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मंगलवार को गणतंत्र दिवस पर सपाइयों ने मीरगंज में विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सुरेश गंगवार के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली निकाली और तहसील जाकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी ममता मालवीय को दिया।

ट्रैक्टर रैली में अगम मौर्य जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी बरेली,सत्येन्द्र यादव जिला महासचिव,सुल्तान बेग पूर्व विधायक, शीशगढ़ के पूर्व चेयरमैन जाहिद हुसैन उर्फ गुड्डू हाजी भी शामिल हुए और सुरेश गंगवार अध्यक्ष मीरगंज विधानसभा की अध्यक्षता में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन मीरगंज ने भी ट्रैक्टर रैली में भाग लिया। ताहिर हुसैन,सुदेश सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख,इकरार रहमानी,अजहर अली,जाविर खान,अरविंद यादव,अतर सिंह यादव,रफ़ी खां उर्फ बब्बू भाई,शिवम सक्सेना,रिंकू प्रजापति,शोयेब खां, सुर्यप्रकाश गंगवार,रामबहादुर वर्मा,धीरेंद्र यादव,रामप्रसाद यादव,जुम्मा खां, वीरेंद्र मौर्य,शफीक अहमद, जीशान अंसारी,इस्लाम कुरैशी, मजहर हुसैन अंसारी,अंकित बाल्मीकि,अरुण राठी, डॉ नुसरत उल्ला खान,ठाकुर अमित सिंह, ओमप्रकाश दिवाकर पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ट्रैक्टर रैली में सम्मिलित हुए।