उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जिले में स्थित नेशनल हाईवे (National highway) पर शुक्रवार तड़के घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया। दो वाहनों की टक्कर में एक कैंटर चालक की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना हाईवे पर दौराला थाने (daurala thana) के पास की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक घने कोहरे के चलते मुजफ्फरनगर से मेरठ की ओर जा रही एक कैंटर गाड़ी आगे चल रहे ट्रक से दौराला थाने के पास टकरा गई। इस बीच कैंटर के पीछे चल रहा बाइक सवार भी इसकी चपेट में आ गया। भीषण टक्कर से कैंटर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
गाड़ी में फंस गए चालक, परिचालक
जानकारी के अनुसार हादसे में कैंटर चालक एटा निवासी रामवीर और परिचालक बुलंदशहर के शिकारपुर गांव निवासी पवन शर्मा गाड़ी में फंस गए। सूचना पर पहुंची दौराला पुलिस और टोल एंबुलेंस कर्मचारियों ने मशक्कत के बाद घायलों को कैंटर से किसी तरह बाहर निकाला और मोदीपुरम स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने चालक रामवीर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अन्य दो घायलों का उपचार किया।
छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल
ये हुए घायल
इस घटना में घायल दोनों लोगों की स्थिति गंभीर है। पुलिस ने घायल बुलेट सवार टिटोडा निवासी अनिल और कैंटर के चालक परिचालक के परिजनों को घटना की सूचना दी है। जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे और हादसे के बारे में जानकारी ली।
थाने के दीवान ने दिया ईमानदारी का परिचय
जानकारी के मुताबिक भीषण टक्कर के बाद कैंटर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें चालक व परिचालक घायल अवस्था में बुरी तरह फंस गए थे। इस बीच मौके पर दौराला थाना (daurala thana) पुलिस भी पहुंच गई। लोगों के मुताबिक कैंटर गाड़ी में पुलिस को 21000 हजार रुपये की नकदी भी रखी मिली। थाने के दीवान प्रवीण ने ईमानदारी का परिचय देते हुए कैंटर से मिली 21 हजार की नकदी थाने में जमा कराई।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें