LOC : दिवाली (Diwali) के मौके पर भी पाकिस्तान (Pakistan) ने कायराना हरकत दिखानी कम नहीं की। शुक्रवार को एलओसी (LOC) के पास अलग-अलग इलाकों में सीजफायर का उल्लंघन किया गया। रिपोर्ट के अनुसार सीजफायर में 3 जवान शहीद (Martyr) हो गए। जबकि 3 नागरिकों की भी मौत होना सामने आया है।

LOC

भारतीय सेना के अनुसार, एलओसी के पास कुपवाड़ा के केरन से बारामूला के उरी सेक्टर तक कई जगहों पर पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की गई। भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। बारामूला में पाकिस्तान की तरफ से युद्धविराम के उल्लंघन करते हुए भी फायरिंग की गई। पाकिस्तान की इस हरकत में घायल हुए बीएसएफ के जवान राकेश डोभाल शहीद (Martyr) हो गए हैं। राकेश डोभाल उत्तराखंड के ऋषिकेश के गंगानगर के रहने वाले थे। वह बीएसएफ (BSF)आर्टी रेजिमेंट के सदस्य थे और कॉन्स्टेबल पद पर थे।

छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल

बीएसएफ जवान के सिर पर लगी गोली

बीएसएफ (BSF) के अनुसार, शुक्रवार आज 12 बजकर 20 मिनट पर दुश्मनों से लोहा लेते हुए उनके सिर पर गोली लग गई थी। 1.15 बजे उनका निधन हो गया। उधर, पुंछ जिले के सवजियान इलाके में भी पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की जा रही है। भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

कमलकोट में 3 नागरिकों की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जम्मू-कश्मीर (Jammu kashmir) के कमलकोट (kamalkoot) सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ फायरिंग में 3 नागरिकों की मौत हो गई। उरी के कमलकोट के अलावा बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर और कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में भी सीजफायर उल्लंघन हुआ।

संदिग्ध घुसपैठ को नाकाम किया गया

श्रीनगर के रक्षा प्रवक्ता राजेश कालिया ने बताया, ‘शुक्रवार सुबह एलओसी के पास केरन सेक्टर स्थित अग्रिम चौकियों पर संदिग्ध गतिविधि देखी गई। सैन्य टुकड़ियों ने संदिग्ध घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया। भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से बिना किसी कारण केरन सेक्टर पर मोर्टार भी दागे गए।’

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!