पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (atal bihari vaajpai) को उनकी जयंती पर संसद भवन के केंद्रीय हॉल (central hall) में श्रद्धांजलि दी गई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om birla) व अनेक सांसदों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद इस कार्यक्रम में भाग लेने वालों को लोकसभा सचिवालय द्वारा हिंदी और अंग्रेजी में प्रकाशित पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी के जीवनवृत्तांत की पुस्तिकाएं भेंट की गईं ।

लोकसभा अध्यक्ष बिरला की पहल पर संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में संसद ग्रंथालय में उपलब्ध पुस्तकों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में कई केंद्रीय मंत्री, संसद सदस्य, पूर्व संसद सदस्य भी शामिल रहे। इसके अलावा लोकसभा महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव और राज्यसभा के महासचिव देश दीपक वर्मा ने भी मालवीय तथा वाजपेयी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

यूट्यूब पर रोस्टिंग वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

देश के प्रति की गई असाधारण सेवा के सम्मानस्वरूप संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में क्रमशः 19 दिसम्बर 1957 और 12 फरवरी 2019 को पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी के चित्रों का अनावरण किया गया था । भारत के राष्ट्रपतियों ने पंडित मदन मोहन मालवीय को (मरणोपरांत) और अटल बिहारी वाजपेयी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से अलंकृत किया था ।

मुख्यमंत्री योगी ने श्रद्धांजलि अर्पित की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं, उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इसके अलावा अनेक मंत्रियों ने भी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

अटल जी की जयंती पर आशावान हैं कि पीएम हमारी समस्याओं का समाधान करेंगे : राजवीर सिंह, भाकियू

भारतीय किसान यूनियन के राजवीर सिंह जादौन ने कहा कि अटल जी की जयंती पर बहुत आशावान हैं कि प्रधानमंत्री कुछ ऐसा कहेंगे जिससे हमारी समस्याओं का समाधान होगा और हमें इन कानूनों से मुक्ति मिलेगी और इनकी जगह पर किसानों से वार्ता करके मजबूत कानून आएंगे और हमें MSP पर कानून मिलेगा।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!