कुछ दिनों पहले पेटीएम ने क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की थी। आपको बता दें कि अब चीनी कंपनी Ali Baba बैक्ड Paytm ने SBI Card के साथ मिल कर कॉन्टैक्टलेस Paytm SBI क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर दिया है। क्रेडिट कार्ड पर अलग-अलग फायदे भी यूजर को दिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि कंपनी में दो वैरिएंट में ये क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए हैं।
इस कार्ड में यूजर्स को फ्री इंश्योरेंस और कई सारे ऑफर मिलेंगे. पेटीएम ने कहा कि यह कार्ड ग्राहकों को दिवाली के आस-पास उपलब्ध हो जाएगा। चुनिंदा ग्राहकों के पास पेटीएम ऐप पर जारी हुई वेटलिस्ट में शामिल होकर कार्ड पर अर्ली एक्सेस के लिए आवेदन करने का मौका है।

Paytm SBI कार्ड के दो वैरिएंट हैं- पहला Paytm SBI और दूसरा Paytm SBI Card SELECT ये दोनों ही विजा कार्ड होंगे, आप पेटीएम के ऐप से इन्हें पूरी तरह मैनेज कर सकेंगे। कुछ समय पहले ही कंपनी ने क्रेडिट कार्ट लॉन्च करने का ऐलान किया था। असल में कंपनी बैंको के साथ पार्टनरशिप करके Paytm Credit Card लॉन्च करने वाली है। आप अगर चाहें तो Paytm credit card के लिए अपलाई कर सकते हैं। यह भी पढ़ें : भारत में वापसी करेगा PUBG Mobile, दिवाली पर हो सकता है बड़ा एलान
Paytm SBI Card SELECT लेने पर आपको Paytm First की फ्री मेंबर्शिप मिलेगी और 750 रुपये का कैशबैक भी साथ में दिया जाएगा। इसके अलावा दूसरे बेनिफिट्स की बात करें तो आपको पेटीएम पर मूवी टिकट्स, पेटीएम मॉल शॉपिंग और ट्रैवल टिकट पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
Khabreelal News App डाउनलोड करें प्ले स्टोर से। खबरों के अलर्ट के पाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/thekhabreelal
Follow us on Twitter http://twitter.com/khabreelal_news