सत्य पथिक वेबपोर्टल/बरेली/plantation: “वृक्ष गंगा अभियान” के तहत शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय औंध फतेहगंज पश्चिमी में कई फलदार, फूलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया।

अखिल विश्व गायत्री परिवार बरेली के पुरोधा और प्रेटी पीटल्स किड्स जोन स्कूल के प्रब॔धक दिनेश पाण्डेय, विधान केसरी संवाददाता सौरभ पाठक, कुर्मी क्षत्रिय सभा फतेहगंज पश्चिमी के अध्यक्ष चेतराम गंगवार और रोज़गार सेवक दिग्विजय पाल पौधरोपण करने के लिए विशेष रूप से विद्यालय पहुंचे। विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाप्यापक राहुल यदुवंशी, स्टाफ, बच्चों और ग्रामवासियों के सम्मिलित सहयोग से सजाई-संवारी गई रमणीक वाटिका को देखकर सबने इंचार्ज प्रधानाध्यापक राहुल यदुवंशी की दिल से प्रशंसा की और विद्यालय वाटिका को और अधिक आकर्षक बनाने में भरपूर सहयोग देते रहने का भरोसा भी दिया। इंचार्ज प्रधानाध्यापक राहुल यदुवंशी ने सभी का आभार व्यक्त किया।