जम्मू, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर जम्मू को दहलाने की पाक समर्थित आतंकवादियों की बड़ी साजिश को सतर्क सुरक्षा एजेंसियों ने एक बार फिर नाकाम कर दिया है। जम्मू के जनरल बस स्टैंड के बाहर एक बैग में रखी सात किलोग्राम आईईडी बरामद की गई है।
फिलहाल कोई इस बारे में खुलकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है लेकिन जम्मू के आईजी मुकेश सिंह रविवार शाम 4.30 बजे जिला पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। कयास यह लगाए जा रहे हैं कि इस पत्रकार वार्ता में ही पुलिस के अधिकारी बस स्टैंड से बरामद की गई आइईडी सहित अन्य सनसनीखेज खुलासा करेंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय खुफिया एजेंसी की सूचना पर जम्मू पुलिस ने प्राचीन रघुनाथ जी मंदिर और बस स्टैंड इलाके में आईईडी धमाका करने आए एक आतंकी को पकड़ लिया। उसके कब्जे से 7 किलो आईईडी बरामद हुई है। आतंकी सोहेल बशीर पुलवामा, कश्मीर का रहने वाला बताया जा रहा है। आतंकवादी संगठन अल बदर से संबद्ध बशीर पिछले कई दिनों से जम्मू में रहकर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों की रैकी कर रहा था। आईईडी बरामद होने की पुष्टि जम्मू जोन के इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस मुकेश सिंह पत्रकार वार्ता के दौरान करेंगे। आईईडी के साथ पकड़े गए आतंकी से जम्मू कश्मीर पुलिस की आतंकवाद विरोधी दस्ता स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप गहनता से पूछताछ कर रहा है। उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।
दो आतंकी हमले झेल चुका है रघुनाथ मंदिर
मंदिरों का शहर जम्मू हमेशा से ही आतंकियों के निशाने पर रहा है। प्रसिद्ध श्री रघुनाथ जी मंदिर पर पहले भी दो आतंकी हमले हो चुके हैं। लिहाजा मंदिर की सुरक्षा को कड़ा किया गया है।
जम्मू के अमन चैन को बिगाड़ने की साजिश
सीमा पार बैठे आतंकी संगठन लगातार जम्मू संभाग में मंदिरों को निशाना बनाकर यहाँ धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश में रहते हैं। इसी के चलते हाल ही में संभाग के राजौरी और पुंछ में मंदिरों पर हमले हुए हैं। इस बार आतंकियों के निशाने पर जम्मू शहर था।