15वें G-20 शिखर सम्मेलन में दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन से लड़ने पर ध्यान दिया जाना बेहद जरूरी है। जलवायु परिवर्तन के खिलाफ व्यापक और समग्र तरीके से लड़ा जाना चाहिए। PM मोदी ने भारत सरकार की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने LED लाइट को हर घर तक पहुंचाने का काम किया जिससे कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को 38 मिलियन टन प्रति वर्ष तक कम किया गया है। वहीं, उज्जवला योजना के तहत आठ करोड़ से अधिक घरों को धुआं मुक्त किया है।
छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल
20 देशों के नेता हुए शामिल
G-20 देशों के नेताओं का दो दिवसीय वर्चुअल शिखर सम्मेलन सऊदी अरब में चल रहा है। जिसमें सभी 20 देशों के नेता शामिल हुए हैं। सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी सम्मेलन में शामिल हुए है।
साऊदी अरब में हो रहा शिखर सम्मेलन
दो दिवसीय (21-22 नवंबर) के लिए शनिवार से शुरू हुए G-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) की अध्यक्षता सऊदी अरब (Saudi Arabia) के किंग सलमान ने की। सम्मेलन का विषय ‘सभी के लिए 21वीं सदी के अवसरों का एहसास’ है। हम आपको बता दें कि 2020 में यह दूसरी बैठक है। पहली बैठक इसी साल मार्च माह में हुई थी। आज शुरू हुए इस सम्मेलन में फोकस कोरोना महामारी के प्रभावों, भविष्य की स्वास्थ्य सुरक्षा योजनाओं और वैश्विक अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने पर है। कोरोना काल में ये शिखर सम्मेलन बहुत अहम साबित माना जा रहा है। वहीं, कई देशों के बीच आपसी संबंधों के मुद्दे पर भी विचार-विमर्श होने की संभावना बनी है।
क्या है G-20 ?
20 वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नर्स का समूह, जिसे जी-20 के नाम से जाना जाता है। जो कि विश्व की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के वित्त मंत्रीयों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर्स का एक संगठन है, जिसमें 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल हैं। जिसका प्रतिनिधित्व यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष और यूरोपीय केंद्रीय बैंक द्वारा किया है।
G-20 में यह देश हैं शामिल
ऑस्ट्रेलिया, भारत, कनाडा, सऊदी अरब, संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, अर्जेंटीना, ब्राज़िल, मेक्सिको, फ्रांस, जर्मनी, इटली, यूनाइटेड किंगडम, चीन, इंडोनेशिया, जापान, दक्षिण कोरिया और यूरोपीय संघ।
पिछले तीन सम्मेलन की मेजबानी किसने की
12 वें जी-20 शिखर सम्मेलन 7 और 8 जुलाई 2017 को जर्मनी में चान्सलर एन्जेला मर्केल की अध्यक्षता में हुआ था। उसके बाद 13 वां सम्मेलन अर्जेन्टीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स और 14 वां शिखर सम्मेलन जापान के ओसाका शहर में आयोजित किया गया था।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें