🙏काव्य गोष्ठी-सम्मान समारोह🙏
बरेली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: बरेली साहित्य विकास मंच एवं कवि गोष्ठी आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम संयोजक सुभाष राहत बरेलवी के तिरुपति विहार कालोनी बदायूं रोड, बरेली स्थित आवास पर कल 14 फरवरी 2021 (रविवार) को समय -अपराह्न 1बजे से काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने सभी साहित्य प्रेमियों को कार्यक्रम में
सादर आमंत्रित किया है।