सत्य पथिक वेबपोर्टल/बरेली: शहर के आईएमए हॉल में जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (JWA) की ओर से मंगलवार को कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में जिसके तहत बरेली जनपद के अनेक कवियों, समाजसेवियों, पत्रकारों को सम्मानित किया गया। सम्मानित लोगों द्वारा पत्रकारिता के विषय में गहन चर्चा की गई एवं पत्रकारों द्वारा पत्रकारिता के उत्थान हेतु किस प्रकार और क्या कार्य किए जाएं- इस विषय पर भी चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि सभी पत्रकार संगठनों को पत्रकारों और पत्रकारिता के हित में कार्य करते रहने चाहिए।
समारोह में वरिष्ठ कवि कमल कांत तिवारी, आनंद पाठक, मुकेश कमल, डॉ. रंजन बिशद, विश्वजीत सिंह निर्भय, अमित मनोज आदि ने प्रभावशाली काव्य पाठ किया और खूब वाहवाही बटोरी।
आयोजन को सफल बनाने में JWA के राष्ट्रीय महासचिव अनुराग शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष पवन त्रिपाठी, बरेली के जिलाध्यक्ष देवेंद्र पटेल, डॉ. अनीश बेग, सुनील सक्सेना, एहतेशाम, डॉ. शहाबुद्दीन, आकाश पाठक का विशेष सहयोग रहा।
समारोह में बरेली महापौर उमेश गौतम, जे.सी. पालीवाल,पंडित सुशील कुमार पाठक सर्बराकार श्री शिरडी साईं सेवा ट्रस्ट बरेली, दिशा एप टीम, बीएस चंदेल, अनूप मिश्रा एबीपी न्यूज़, हरीश ,अरविंद दूरदर्शन, नदीम इकबाल, निसार पहलवान, नदीम खान ,राघवेंद्र यादव, अरविंदर सिंह मिक्की, जगदीश सिंह पाटनी ,योगेंद्र गंगवार ,प्रमोद सिंह परिहार ,साहिल बजाज बंटी ठाकुर मोंटी शुक्ला तकी रजा , जुबेर खान,सत्यम शर्मा, डॉक्टर शिवम यादव, जाकिर हुसैन, रणविजय सिंह, राजीव चौधरी समेत बरेली महानगर और जनपद के अनेक पत्रकार एवं समाजसेवी उपस्थित रहे ।
