सत्य पथिक वेबपोर्टल/बरेली/Kavi Goshthi: कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में बरेली के मोहल्ला साहूकारा में उमेश त्रिगुणायत ‘अद्भुत’ के संयोजन में रविवार को सुमधुर काव्य संध्या आयोजित की गई।

कवि गोष्ठी की अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष रणधीर प्रसाद गौड़ धीर ने की। मुख्य अतिथि एस.ए.हुदा सोंटा एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. शिवशंकर यजुर्वेदी रहे। संचालन राज शुक्ल ‘गजलराज’ ने किया। शुभारंभ मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। वाणी वंदना उमेश त्रिगुणायत ‘अद्भुत’ ने प्रस्तुत की।

साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए युवा शायर एवं कवि आनंद पाठक को काव्य रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया। कवियों और शायरों ने अपने काव्य पाठ से देर शाम तक समां बाँधे रखा।

कार्यक्रम में सर्वश्री हिमांशु श्रोत्रिय ‘निष्पक्ष’, सुभाष रावत ‘राहत बरेलवी’, पृथ्वीराज सिंह ‘आनंदित’, ठा. राम प्रकाश सिंह ओज, सत्यवती सक्सेना, राम कुमार भारद्वाज ‘अफरोज’, डॉ राम शंकर शर्मा ‘प्रेमी’, रामकृष्ण शर्मा, प्रताप मौर्य , सत्यवती सिंह सत्या एवं रीतेश साहनी, संस्था के सचिव उपमेंद्र सक्सेना आदि ने भी काव्यपाठ किया।