पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेज़ॉन के वेयरहाउस से महंगे 38 आईफ़ोन चोरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी किए मोबाइल फ़ोन भी बरामद कर लिए हैं।

मामला बिलासपुर का है। यहां एक अमेज़ॉन गोदाम में काम करने वाले दो युवकों ने 38 आईफ़ोन चोरी कर लिए। स्टॉक कम होने पर की गई जांच में मामला पकड़ में आ गया। जिसके बाद अधिकारियों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए वेयरहाउस में ही काम करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने मोबाइल चोरी करने की बात कबूली।

कोरोना के समय कर्मचारियों की तलाशी कर दी गई थी बंद
गुरुग्राम एसपी क्राइम प्रीतपाल सिंह के अनुसार वेयरहाउस में काम करने वाले दो युवकों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से अमेज़ॉन के वेयरहाउस से चोरी किए गए 38 आईफोन बरामद कर लिए गए है। पूछताछ में दोनों ने बताया है कि कोविड के मद्देनजर संपर्क से बचने के लिए सुरक्षा जाँच स्थगित की गई थी। उसी दौरान दोनों ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया।