ऑनलाइन साइट से खरीदी हुए बाइक कही चोरी की न निकल जाए, इस लिए अच्छे से जांच कर ही खरीदें। उत्तरप्रदेश के मेरठ ( Meerut) जिले के नौचंदी थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को दबोचते हुए चोरी और लूट की बाइक्स को ओएलएक्स ( OLX) पर बेचे जाने का खुलासा किया है।

मामला मेरठ ( Meerut) के नौचंदी थाने का है।नौचंदी थाना इंस्पेक्टर संजय वर्मा के अनुसार पुलिस ने चेकिंग के दौरान बुलेट बाइक सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। कागजों की जांच में फर्जी पाए गए है। कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने बाइक चोरी कर बेचने की बात कबूली है।
यू-ट्यूब रोस्टिंग वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
चोरी और लूट की बाइक ओएलएक्स पर बेचते थे
पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपने नाम किठौर नई बस्ती निवासी दानिश और मुंडाली के साफियाबाद लोटी निवासी अब्दुल्ला बताए। बदमाशों की निशानदेही पर चोरी की तीन अन्य बुलेट सहित छह बाइक्स और बरामद की गईं। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि वह काफी समय से जिले में वाहन चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
फर्जी आईडी बनाकर चोरी की बाइकों को ओएलएक्स के जरिए सीधे साधे लोगों को बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेजा जा रहा है। इंस्पेक्टर के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों का बड़ा आपराधिक इतिहास है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें