लखनऊ में ‘सक्सेना जी’ को गाड़ी पर जाति लिखवाना रखना महंगा पड़ गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनकी गाड़ी का चालान कर दिया। यह पूरा मामला नाका थाना क्षेत्र में हुआ है।

मामला लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र (Naka thana area)का है । यहां दुर्गापुरी चौक पर कानपुर नंबर (kanpur number) की इस गाड़ी पर जाति ‘सक्सेना जी’ जाति लिखी हुई थी। जिस पर पुलिस ने गाड़ी पर कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया। इसी के साथ ही जाति लिखी गाड़ी के खिलाफ पुलिस ने इस तरह का पहला चालान काटा है।
दो दिन पूर्व परिवहन विभाग को मिले थे कार्रवाई के आदेश
दो दिन पूर्व ही उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग (UP parivahan vibhag) को जाति लिखे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से मिले थे। जिसके बाद पूरे प्रदेश में पुलिस को ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसी के साथ ही लखनऊ में जाति लिखे वाहन पर चालान की पहली कार्रवाई की गई है।

दरअसल ये है पूरा मामला
महाराष्ट्र के शिक्षक हर्षल प्रभु ने इस मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय को कुछ दिन पूर्व एक पत्र लिखा था जिसमें जाति लिखे वाहनों को दौड़ने की बात कही गई थी। वहीं, यूपी में दौड़ रहे जातिवादी वाहनों को सामाजिक ताने-बाने के लिए खतरा बताया था। जिसके बाद पीएमओ ने उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग को इस तरह के वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें