ग्रामीणों ने पुलिस को गुमराह कर आरोपियों को फरार कराया, गांव में ही डेरा डाले है टीम
फतेहगंज पश्चिमी-बरेली/cyber fraud & havala/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: साइवर ठगी और हवाला कारोबार के लिए बदनाम गाँव धन्तिया में मंगलवार को मुजफ्फरनगर और बस्ती जिलों की पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश देकर कई संदिग्धों के घरों पर छापामार कार्रवाई की। लेकिन छापे की खबर पहले ही लीक हो गई और पुलिस के पहुँचने से पहले ही साइबर ठगी के आरोपी फरार हो गए। हालांकि पुलिस उनकी तलाश गांव में ही डेरा डाले हुए है लेकिन पुलिस ने मीडिया कर्मियों को कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बस्ती और मुजफ्फरनगर निवासी दो लोगों के खातों से 67 लाख रुपये साइबर ठगी करके निकाले गए हैं। पीड़ितों द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट की जांच पड़ताल करने के बाद ज्ञात हुआ है कि धन्तिया के कई लोगों के खाते में यह रकम भेजी गई है। मंगलवार को मुजफ्फरनगर और बस्ती पुलिस के निरीक्षक सत्यप्रकाश और सिपाही प्रदीप, इनदे आजाद, राकेश कुमार की टीम फतेहगंज पश्चिमी थाने में आमद कराने के बाद साइबर ठगी के आरोपियों की तलाश में स्थानीय पुलिस की मदद से जब गांव में गई तो कई ग्रामीणों ने ठगों के गांव में रहने से ही इन्कार कर दिया।

सघन छानबीन के बाद आरोपियों के गांव में ही रहने की पुष्टि हो पाई। इसके बाद उन सबके घरों पर छापे मारे गए लेकिन तब तक आरोपियों को काफी वक्त मिल चुका था। लिहाजा सभी आसानी से फरार हो गए। जिससे पुलिस टीम को खाली हाथ ही लौटने पड़ा। हालांकि दोनों जिलों की पुलिस टीम साइबर ठगों की तलाश में अभी भी गांव में ही डटी हुई है।
सात महीने पहले क्राइम ब्रांच ने पकड़े थे दर्जन भर साइबर ठग
करीब सात माह पहले एसपी अभिषेक वर्मा की अगुआई में क्राइम ब्रांच बरेली की टीम ने गांव धन्तिया में रात में छापे मारकर हवाला और साइबर ठगी के सरगना समेत करीब दर्जन भर आरोपियों को हिरासत में लिया था। सरगना के परिवार के एक युवक की टीम के डर से छत से कूदकर मौत भी हो गई थी। हिरासत में लिए गए लोगों से टीम ने बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, भारी मात्रा में कैश और लग्जरी कारों को बरामद किया था। पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी।