उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार को किसान आंदोलन के तहत भारत बंद के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री का पुतला फूंकने की कोशिश की। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुतला छीन लिया ।

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने मंगलवार को भारतीय बंद का ऐलान किया था जिसके तहत कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्रीय कृषि मंत्री का पुतला लेकर पहुंचे । इस दौरान उन्होंने पुतले को फूंकने की कोशिश की । मौके पर पहुंची पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुतला फूंकने से रोक दिया। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई। पुलिस ने मौके से कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया ।
ये कांग्रेस कार्यकर्ता लिए गए हिरासत में
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में कांग्रेस प्रदेश सचिव विकास अवस्थी, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडेय, पार्षद जेपी पाल समेत दर्जनों कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए।