उत्तर प्रदेश के मेरठ में सर्विलांस व परतापुर थाना पुलिस ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है जोकि बिजली के तार चोरी करता था। गिरोह अभी तक लाखों रुपयों के बिजली के तार चोरी कर चुका है। पुलिस ने गिरोह के दो आरोपियों को पकड़ लिया है। वहीं, भारी मात्रा में चोरी तार, तमंचा, कटर, केबल, गाड़ी आदि सामान बरामद किया है।

मेरठ पुलिस ने बिजली का तार चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में बिजली के तार बरामद किए हैं।पुलिस के मुताबिक ये चोर शातिराना अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इनके पास से भारी मात्रा में बिजली के तार, कटर, तमंचा कारतूस आदि बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि फरवरी माह में पीवीएनल द्वारा क्षेत्र में तार लगाने का काम चल रहा था, उक्त साइट से गिरोह के सरगना इकबाल ने 6 ड्रम अलमुनियम के तार चोरी कर उन्हें विभिन्न जगहो पर कबाड़ियों को बेच दिया।
छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल
इस मामले का खुलासा करने के लिए सर्विलांस और परतापुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए, आरिफ और वसीम नाम के दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया। जिनके पास से चोरी किये गए बड़ी मात्रा में तार, काली रबर केबल, कटर, सवा लाख रुपये नगद, चोरी में प्रयुक्त महिंद्रा पिकअप, तमंचा आदि बरामद किया है।
एएसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी सगे भाई है, इनके गिरोह का सरगना इकबाल व अन्य अभी फरार हैं। इन शातिर चोरो ने मेरठ व आसपास के जिलो में जिन कबाड़ियों को चोरी का तार बेच दिया था उनसे भी पूछताछ की जा रही है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें