गालीगलौज, धमकियों से पीड़िता depression में, फतेहगंज पश्चिमी थाने.में दी तहरीर

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली (उप्र), सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: बरेली जिले के.थाना-कस्बा फतेहगंज पश्चिमी की एक गरीब वेबा महिला ने पड़ोस के शोहदे पर आएदिन फोन करके उसे परेशान करने का आरोप लगाते हुए  पुलिस को  तहरीर दी है। तहरीर में पीड़िता ने बताया है  कि उसके पति की चार साल पहले मृत्यु   हो गई थी। तभी से चार बच्चों के परिवार का घर पर कपड़ों की सिलाई और जरी का काम करके पालन पोषण कर रही है लेकिन पड़ोस का साहिल उसे आये दिन फ़ोन करके परेशान करता है। इस कारण कई मोबाइल नम्बर भी बदल लियें लेकिन यह किसी न किसी तरह मोबाइल नम्बर हासिल कर लेता है और फ़ोन पर गंदी बातें करके परेशान करता है। कई बार फ़ोन करने को मना किया लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है। पुलिस से शिकायत की बात कहने पर साहिल ने उसे खूब गालियाँ दीं और धमकियां भी दीं।  तभी से वह डिप्रेशन में है। पुलिस ने शिकायत पर मोहल्ले में जाकर तफ्तीश. की लेकिन आरोपी नहीं मिल पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!