Hariyanvi Songs : हरियाणवी गानों में इन दिनों धूम मचा रहीं प्रांजल दहिया का नया गाना (Pranjal Dahiya Songs) ‘गड्डी काली’ (Gadi Kali Song) Youtube पर रिलीज हो गया है। प्रांजल दहिया ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर गाने (Gadi kali Pranjal dahiya Song) के रिलीज होने की जानकारी दी है। गाने में वह रिकी सिंह (Ricky Singh Songs) के साथ नजर आ रही हैं।

Pranjal Dahiya

गाने को आवाज दी है मशहूर गायिका रेणुका पंवार (Renuka Panwar Songs) ने। अब तक इस वीडियो को 3.7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। यह वीडियो Hukum Ka Ikka यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। इससे पहले प्रांजल दहिया का गाना ’52 गज का दामन’ (52 Gaj ka Daman) यूट्यूब पर 25 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

रिलीज हुआ Pranjal Dahiya का नया गाना DJ Bajwadungi 3, मचा रहा तहलका, यहां देखें

प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya Video) का गाना ‘एक सुथरी तू टॉप’ (Ek Suthri Tu Top Song) भी काफी हिट साबित हो चुका है। इस गाने को 78 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इसके अलावा ‘ओल्हा’ (Olha) भी काफी हिट रहा है। इसके अलावा उनके ‘जूती काली’, ‘बाजीगर’ और ‘नाचूंगी डीजे फ्लोर पे’ गाने रिलीज हो चुके हैं। प्रांजल दहिया के गानों की धूम देखते हुए उनकी तुलना सपना चौधरी से की जाती रही है। स्टेज परफॉर्मेंस के मामले में भी प्रांजल दहिया सपना चौधरी को टक्कर देतीं हैं।

 

यहां देखें Gadi Kali Video Song

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!