बरेली की रहने वाली इनाक्षी जे भाटिया (Inakshi J. bhatia) द्वारा लिखित पुस्तक ‘स्टार क्रॉस्ड’ (Star Crossed) दिसंबर माह में विमोचन के लिए तैयार है. यह पुस्तक एक आम भारतीय के नौकरी के विदेश जाने की कहानी है। पुस्तक में बताया गया है कि जब एक आम आदमी नौकरी के लिए विदेश जाता है और वहां उसे किसी लड़की से प्यार हो जाता है तो वह अपने प्यार को पाने के लिए क्या-क्या प्रयत्न करता है।

‘स्टार क्रॉस्ड’ शीर्षक के साथ पुस्तक लिखने वाली इनाक्षी बरेली के हार्ट मैन कॉलेज की पूर्व हैड गर्ल रह चुकी हैं और बरेली स्थित जीएन सिटी में रहती हैं। पुस्तक की प्री बुकिंग जारी है।

बता दें कि इनाक्षी एक प्रसिद्ध लेखिका हैं और उनके द्वारा लिखित आर्टिकल और कहानियां women Era और Times of India में अक्सर प्रकाशित होते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!