बरेली/प्रेरणा/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: उपजा प्रेस क्लब बरेली के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. पवन सक्सेना ने शहीद कोरोना योद्धाओं के सम्मान में इस साल अपना जन्म दिन नहीं मनाने का निर्णय लिया है।

क्लब के अध्यक्ष डॉ. सक्सेना ने सदी की क्रूरतम वैश्विक महामारी कोरोना से इंसानी जिंदगियों को बचाने की जद्दोजहद में अपनी जान तक न्योछावर कर देने वाले अनगिनत हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स की पावन स्मृति में उन सबको हृदय से सम्मान एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। साथ ही उनके सम्मान में इस वर्ष 13 जून को अपना जन्मदिन नहीं मनाने की घोषणा भी की है। वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सक्सेना ने बताया कि यह समय पूरे देश और मानवता के लिए शोक काल है, इसीलिए इस साल अपना जन्म दिन नहीं मनाने का संकल्प लिया है।

उपजा प्रेस क्लब के सचिव आशीष जौहरी ने बताया की हर वर्ष 13 जून को उपजा प्रेस क्लब में बड़ी संख्या में नागरिकों, शुभचिंतकों, समाज के अग्रणी लोगों और मीडिया जनों के साथ उपजा की ओर से अध्यक्ष डॉ. पवन सक्सेना जी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष भीषण कोरोना काल में अध्यक्ष डॉ. सक्सेना ने उपजा के सदस्यों एवं समस्त शुभचिंतकों एवं साथियों से समाज के वंचितों-पीड़ितों-जरूरतमंदों की दिल खोलकर मदद करने की पुरजोर अपील की है। यह अवसर जन्मदिन या उत्सव-समारोह मनाने का नहीं है। यह एक राष्ट्रीय शोक काल है। जब तक एक भी भारतीय संक्रमित होगा, देश पर कोरोना की भयावह त्रासदी का खतरा बना ही रहेगा। अध्यक्ष डॉ. पवन सक्सेना, सचिव आशीष जौहरी और क्लब के सभी पदाधिकारियों-सदस्यों ने हर व्यक्ति से अफवाहों में फंसे वगैर कोरोनारोधी टीका सही समय पर जरूर लगवाने की अपील की है। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर और 2 गज की दूरी जैसे उपाय भी नियमित रूप से अपनाने को जरूरी बताया है।

2 thoughts on “शहीद कोरोना योद्धाओं के सम्मान में अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे उपजा अध्यक्ष डॉ. पवन सक्सेना”

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!