कांग्रेस (congress) के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा (Rajyasabha) सांसद अहमद पटेल (Ahmad patel) के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा सहित अन्य पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

Ahmad patel

कांग्रेस पार्टी के लिए चाणक्य कहे जाने वाले वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का बुधवार अलसुबह करीब 3 बजे निधन हो गया। उनके पुत्र फैसल पटेल ने ट्वीट कर इस मामले में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वह कोरोना (Corona) संक्रमित होने के बाद कई दिनों से गुरुग्राम (Guru gram)के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे।

पार्टियों के नेताओं ने शोक जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : अहमद पटेल जी के निधन से दुखी। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में कई साल बिताए और समाज की सेवा की। अपने तेज दिमाग के लिए जानी जाने वाले, कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करने में उनकी भूमिका हमेशा याद की जाएगी। उनके बेटे फैसल से बात की और संवेदना व्यक्त की। अहमद भाई की आत्मा को शांति मिले।

सोनिया गांधी, कांग्रेस : मैंने एक सहयोगी को खो दिया है, जिसका पूरा जीवन कांग्रेस को समर्पित था। मैं एक वफादार सहयोगी और एक दोस्त खो चुकी हूं, उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला : वरिष्ठ राजनीतिज्ञ व राज्यसभा सांसद श्री अहमद पटेल जी का निधन दुखद है।वे सभी से मधुर संबंध रखने वाले ऐसे व्यक्तित्व थे,जिनकी सभी दलों के नेताओं से सद्भावना थी।उनके निधन से जो शून्य उत्पन्न हुआ है उसकी पूर्ति असम्भव है। मेरी संवेदनाएं सभी परिजनों के साथ हैं ।

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी : उनका जाना हमारे पॉलिटिकल सिस्टम की बहुत बड़ी हानि है। अहमद भाई के परिवार, उनके शुभचिंतक और समर्थकों को इस दुख को सहने की ताकत मिले। मैं अपनी ख़िराज ए अक़ीदत उनके लिए पेश करता हूं।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा : दिग्गज कांग्रेस नेता अहमद पटेल जी के निधन के बारे में सुनकर गहरी पीड़ा हुई। मैं दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों के लिए शक्ति की प्रार्थना करता हूं।

जयवीर शेरगिल, कांग्रेस : श्री अहमद पटेल जी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अहम स्तंभ थे उनका निधन कांग्रेस पार्टी और देश की राजनीति के लिए कभी न पूरा होने वाला एक नुकसान की तरह है। ये देश अहमद पटेल जी की राजनीति को और कांग्रेस पार्टी बनाने के योगदान को कभी नहीं भूल पाएगी।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!