बरेली/बिजनौर-उप्र, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: Bareilly स्थित केंद्रीय कारागार (Central Jail) से फरार होने के बाद बिजनौर में पकड़े गये एक कैदी ने वहीं की कोविड-19 (COVID-19) जांच के लिये बनाई गई अस्‍थायी जेल (Jail) में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या (Suicide) कर ली है।

फांसी पर लटककर खुदकुशी करने वाला कैदी नरपाल

बरेली के अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) अविनाश चंद्र ने बृहस्‍पतिवार को बताया कि दुष्कर्म (Rape) और हत्‍या के मामले में उम्रकैद का सजायाफ्ता व्यक्ति बिजनौर जिले के किरतपुर का नर पाल उर्फ सोनू (44) बीते सोमवार को जेल की दीवार फांदकर फरार हो गया था। मंगलवार को उसे बिजनौर पुलिस ने पकड़ लिया था। ADG श्री चंद्र ने बताया कि कैदी नर पाल को बिजनौर में ही कोविड-19 जांच के लिए बनी अस्थायी जेल में रखा था, जहां बुधवार रात उसने फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

खुदकुशी का नहीं था किसी को अंदेसा

रेप और हत्‍या का आरोपी नरपाल आत्‍महत्‍या कर लेगा इसका किसी को अंदेशा नहीं था। रविवार की रात जेल की दीवार फांदकर भागने के बाद उसे गिरफ्तार करने के लिए बरेली पुलिस की कई टीमें लगी थीं। मंगलवार को किरतपुर पुलिस ने उसे तमंचे के साथ धर दबोचा था।

सरिया से फांदी थी जेल की दीवार, कपड़े भी बदले थे

नरपाल को उम्रकैद की सजा हुई थी। बरेली जेल में वह यह सजा काट रहा था। 31 जनवरी की तड़के 3 बजे वह बरेली की सेंट्रल जेल से फरार हो गया था। बरेली जेल में निर्माण कार्य चल रहा है।  बजरी, सरिया आदि निर्माण सामग्री पड़ी थी। इसी में से एक सरिया के सहारे उसने दीवार फांदी और फरार हो गया। फरार होने से पहले उसने कपड़े भी बदल लिए थे। उसकी गिरफ्तारी के लिए एडीजी ने 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था। बरेली पुलिस फरार कैदी की तलाश में लगी थी, लेकिन मंगलवार को बिजनौर की किरतपुर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे बिजनौर की अस्‍थाई जेल में रखा गया था जहां उसने खुदकुशी कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है।

वर्ष 2012 में बरेली शिफ्ट किया गया था सोनू

फरवरी 2009 में नरपाल उर्फ सोनू को गांव की ही एक बालिका से दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सोनू को आजीवन कारावास और 15000 के अर्थदंड की सजा सुनाई थी। आजीवन कारावास की सजा होने पर साल 2012 में सोनू को बरेली की सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!