मीरगंज और बरेली के वरिष्ठ कांग्रेसी भी शहीद की अरदास में हुए शामिल
रामपुर-उप्र, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क:
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को
विलासपुर तहसील के दिबदिबा गांव में पहुंचकर किसान आंदोलन मे शहीद हुए रवनीत सिंह को श्रद्धांजलि दी और उनके शोक संतप्त परिजनों से बातें कर उन्हें ढाढस बंधाया।

गौरतलब है कि रवनीत सिंह किसान आंदोलन में 26 जनवरी को लाल किले पर ट्रैक्टर परेड के दौरान शहीद हो गए थे। दिबदिबा गांव में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के दौरे के वक्त बरेली के कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिर्ज़ा अशफ़ाक़ सकलैनी, मीरगंज चेयरमैन व कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इल्यास अन्सारी, पंडित राज श्रम, कोषाध्यक्ष जुनैद हसन, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बरेली के जिला उपाध्यक्ष शेख़ रिज़वान वारसी, नदीम अख्तर, एनएसयूआई जिला महासचिव अकरम सैफ़ी, फईम वारसी, जाहिद हुसैन, तारिक अंसारी, नन्हे अंसारी, मोहम्मद नईम, उस्मान, असलम अंसरी, बिलाल खां आदि लोग भी अरदास में शामिल हुए।