PUBG Mobile भारत में जल्द वापसी कर सकता है। टेक क्रंच के मुताबिक Krafton कंपनी PUBG Mobile की भारत में वापसी को लेकर ग्लोबल क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर्स से बातचीत कर रही है, ताकि भारतीय यूजर्स का डेटा वहां स्टोर किया जा सके। कंपनी ने भारत के हाई प्रोफाइल स्ट्रीमर्स से कहा कि PUBG Mobile साल के अंत तक देश में वापसी कर सकता है। माना जा रहा है कि दिवाली के आसपास इस गेम से जुड़ा बड़ा एलान हो सकता है।

हाल ही में चीनी कंपनी Tencent ने भारत में अपने सभी PUBG Mobile सर्वर को पूरी तरह से शटडाउन किया है। हालांकि पबजी मोबाइल भारत मे बैन पहले ही हो चुका था, लेकिन सर्वर्स चल रहे थे, अब ये पूरी तरह से काम करना बंद कर चुका है।

टेक क्रंच के मुताबिक़ दो सूत्रों ने ये कन्फर्म किया है कि Pubg Mobile एक बार फिर से भारत में वापसी करने को तैयार है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि PUBG Mobile की पेरेंट साउथ कोरियन कंपनी पिछले कुछ हफ़्तों से ग्लोबल क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ बातचीत कर रही है।

Whatsapp Pay UPI : अब चैट करने जितना आसान हुआ पेमेंट करना, व्हाट्सएप्प से ऐसे भेज सकते है पैसा via

भारत में यूज़र डेटा लोकली स्टोर करने को लेकर साउथ कोरियन कंपनी क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर्स से बातचीत कर रही है। फ़िलहाल ये नहीं बताया गया है कि इसके लिए किस कंपनी के साथ करार किया जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक़ इस गेमिंग कंपनी ने भारत के हाई प्रोफ़ाइल स्ट्रीमर्स से तैयार रहने के लिए कहा गया है। उन्हें बताया गया है कि वो इस साल के अंत तक PUBG Mobile के वापस आने की उम्मीद कर सकते हैं।

हालांकि PUBG कॉर्पोरेशन ने अब तक इस मामले पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है, लेकिन इस महीने के आख़िर में ये दूसरे हफ़्ते में दिवाली के दौरान भारत में अपने फ्यूचर प्लान के बारे में ऐलान कर सकती है।

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

Khabreelal News App डाउनलोड करें प्ले स्टोर से। खबरों के अलर्ट के पाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/thekhabreelal
Follow us on Twitter http://twitter.com/khabreelal_news

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!