सत्य पथिक वेबपोर्टल/फतेहगंज पश्चिमी-बरेली/Suicide: थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव रफियाबाद में घरेलू विवाद से क्षुब्ध एक किशोर ने बीती रात घर के बाहरी हिस्से के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिवार की महिला कमरे की सफाई करने पहुंची और युवक का शव फंदे से लटका देखा तो पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, गांव रफियाबाद के किशोर ने पड़ोस के गांव प्रेमपुर गोटिया में रिश्तेदारी में नामकरण संस्कार की डांस पार्टी में जाने के लिए अपने भाई से मोटरसाइकिल मांगी। भाई ने मोटरसाइकिल नहीं दी तो दोनों में झगड़ा हो गया। इसी के चलते गुस्से में उसने बीती रात फांसी कमरे के छत के कुंडे में फांसी पर लटककर आत्महत्या कर ली। किशोर की मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर रामगंगा पर अंतिम संस्कार भी कर दिया है।