निर्माणाधीन रेलवे पुल पर पड़ेगा Gaurder, प्रतापगढ़-वाराणसी के बदले रूट पर चलेंगी बेगमपुरा और उपासना एक्सप्रेस
मुरादाबाद, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: मुरादाबाद और सुल्तानपुर के बीच रेल लाइन के ऊपर काम होने के कारण रविवार को बेगमपुरा एक्सप्रेस समेत दो ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी।
उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि लखनऊ सुल्तानपुर के बीच रेलवे लाइन के ऊपर ब्रिज के निर्माण के लिए गार्डर डाला जाना है। इसलिए रविवार को दिन में लखनऊ-सुल्तानपुर के बीच रेल यातायात बंद रखा जाएगा। इसलिए जम्मूतवी से वाराणसी जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस व देहरादून से हावड़ा जाने वाली उपासना एक्सप्रेस लखनऊ से सुल्तानपुर के स्थान पर प्रतापगढ़ से होकर वाराणसी जाएगी।