सत्य पथिक वेबपोर्टल/नई दिल्ली/Raju Srivastav’s Health Update: एम्स में भर्ती कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की शनिवार रात एमआरआई कराई गई। रिपोर्ट में डॉक्टर ने राजू की ब्रेन की कोई नस दबी हुई बताई है। डाक्टर का कहना है कि राजू की हालत सुधरने में अभी वक्त लगेगा।
लोगों को अपने मजाकिया अंदाज से हंसाने-गुदगुदाने वाले राजू श्रीवास्तव पिछले पांच दिन से एम्स दिल्ली के कार्डियक केयर यूनिट (सीसीयू) में अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी जंग लड़ रहे हैं। तमाम फैंस भगवान से उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं।

राजू से मिलने की किसी को इजाजत नहीं
राजू के परिवार वाले और ज्यादातर रिश्तेदार भी दिल्ली पहुंच गए हैं। सभी अपने रिश्तेदारों के यहां रुककर राजू की हेल्थ की पल-पल की अपडेट्स ले रहे हैं। हॉस्पिटल में राजू को देखने वालों का तांता लगा है।सभी राजू को नजदीक से देखना चाहते हैं. लेकिन डॉक्टर किसी को उनसे मिलने की इजाजत नही दे रहे हैं।

राजू श्रीवास्तव का इलाज कर रहे डॉक्टर के हवाले से उनके भाई दीपू श्रीवास्तव ने बताया कि राजू के ब्रेन की कोई नस दबी हुई है। डॉक्टर इसे रिकवर करने की कोशिश में लगातार जुटे हैं। लेकिन डॉक्टर की मानें तो राजू की सेहत सुधरने में अभी हफ्ता या 10 दिन लग सकते हैं। लेकिन सबके साथ डॉक्टर भी इस उम्मीद में हैं कि राजू ठीक हो जाएंगे।
यूपी-उत्तराखंड में तेजी से बढ़ते निष्पक्ष-निडर हिंदी न्यूज पोर्टल satyapathik.com को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं और बधाइयां
भारत की स्वतंत्रता के 75वें हीरक जयंती वर्ष 2022 के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव की सभी सम्मानित देशवासियों को अनंत-अशेष बधाइयां और शुभकामनाएं
अपील-जिम्मेदार नागरिक बनें और वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते खतरे से बचाव के लिए दोनों टीके और बूस्टर डोज समय से मुफ्त लगवाएं। कोविड-19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करें और अपने परिवार के सदस्यों को कोविड 19 जैसी जानलेवा बीमारी से बचाएं। इसके साथ ही अपने 0 से 05 वर्ष के बच्चों का नियमित टीकाकरण नि:शुल्क करवाएं एवम 12 जानलेवा बीमारियों से बच्चों को बचाएं । घर और घर के आसपास की साफ-सफाई का विशेष थ्यान रखें। गर्भवती-धात्री महिलाओं को देशी घी, दूध, ताजे मौसमी फल, हरी सब्जियां नियमित खिलाएं।

डाॅ. अमित कुमार
चिकित्सा अधीक्षक
श्री कमलादेवी रामाधार गुप्ता मेमोरियल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मीरगंज-बरेली।


एम्स के सीनियर डॉक्टर्स की टीम राजू की हालत की लगातार मॉनीटरिंग कर रही है। कानपुर में राजू के बचपन के दोस्त ज्ञानेश का कहना है कि दीपू भाई से अभी सुबह जानकारी मिली है कि डॉक्टरों को उम्मीद है राजू भाई जल्द ठीक हो जाएंगे।
