अयोध्या/आस्था/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी TV पर राम- सीता का जीवंत अभिनय कर प्रसिद्धि के शिखर छूने वाली बहुत ही प्यारी जोड़ी है। सफल वैवाहिक जीवन के 10 साल पूरे होने पर गुरमीत और देबिना अयोध्या पहुंचे और प्रभु श्रीराम, माता सीता और हनुमान जी का आशीर्वाद लिया।

गुरमीत ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा , ‘जय श्री राम। हम दोनों के लिए यह एहसास बहुत कीमती है। हम बहुत आभारी हैं। यह मेरे पसंदीदा दिनों में से एक है’। गुरमीत और देबिना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। तस्वीरों में देबिना और गुरमीत नदी किनारे हाथ जोड़े खड़े नजर आ रहे हैं। साथ ही दोनों ने गले में माला भी पहनी हुई है। बता दें कि गुरमीत और देबिना ने मंदिर में दान भी दिया। दोनों के प्यार की शुरूआत टीवी शो ‘रामायण’ से हुई थी इस वजह से प्रभु श्री राम और माता सीता उन दोनों के दिलों में ही विशेष स्थान रखते हैं।

गुरमीत ने कहा, ‘हमारे पास हमेशा उनका आशीर्वाद था शायद यही कारण है कि टीवी इंडस्ट्री में रामायण शो के साथ हम अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। आज हम जो कुछ भी हैं वो उस शो के कारण ही हैं। ये हमारे लिए भावुक कर देने वाला पल था। हम वहां शांति से बैठे और उन्हें हर चीज के लिए धन्यवाद दिया। अब तक रामजी ने ही हमारी नैय्या पार लगाई है’।

गौरतलब है कि टीवी पर राम और सीता के रूप में पहले ही अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया प्रसिद्ध थे। इसके बावजूद गुरमीत और देबिना राम सीता के किरदार में लोगों को पसंद आए। वर्कफ्रंट की बात करें तो गुरमीत जल्द ही फिल्म ‘द वाइफ’ में नजर आने वाले हैं। ये एक हॉरर फिल्म है। वहीं देबिना यूट्यूब चैनल में व्यस्त हैं। फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही ये जोड़ी एक साथ किसी शो में काम करती नजर आएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!