मीरगंज-बरेली/rape/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर युवक ने युवती के साथ बलात्कार किया। गुमशुम देख परिजनों को शक हुआ तो युवती ने पूरा मामला बताया। सोमवार को पीड़िता परिजनों के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
थाना मीरगंज के एक गांव की महिला पति, छोटी बहन के साथ सोमवार को थाने पहुंची। बताया, उसकी बीस वर्षीया अविवाहित बहन डेढ़ माह से उसके साथ रह रही थी। आरोप है कि एक सप्ताह पहले पति किसी काम से बाहर गया था और वह भी कंडे लेने जंगल की तरफ गई थी। घर में अकेली युवती को देख पड़ोस का युवक उसके घर में घुस गया और शादी का झांसा देकर उसकी बहन के साथ बलात्कार किया।
महिला घर लौटी तो बहन को गुमशुम देख माथा ठनका। लेकिन काफी कुरेदने पर भी उस दिन तो युवती ने कुछ नहीं बताया लेकिन कई दिन तक ठीक से खाना नहीं खाया। शक होने पर महिला ने जोर देकर पूछा तो वह टूट गई और पूरी घटना से अवगत कराया। महिला और उसके पति ने शादी करने को कहा तो युवक साफ मुकर गया। सोमवार को महिला अपनी छोटी बहन और पति के साथ मीरगंज थाने पहुंची और तहरीर दी। पुलिस ने युवक के विरुद्ध रेप का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।