UPPSC ने यूपी की सबसे बड़ी प्रवक्ता पद की भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। प्रदेश के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेजों में अलग – अलग विषयों में प्रवक्ता के 1473 पद की भर्ती निकली है। पुरुष शाखा में 991 व महिला शाखा में 482 पद भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी सोमवार 22 दिसंबर से शुरू होगी।

उत्तरप्रदेश

भर्ती के लिए आवेदकों की आयु सीमा एक जुलाई 2020 को 21 वर्ष पूरी होनी चाहिए और 40 वर्ष से अधिक आयु न हो। दिव्यांगजन के लिए अधिकतम आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि जाति प्रमाणपत्रों का प्रोफार्मा, प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा के विषय व पाठ्यक्रम, परीक्षा केंद्रों के जिलों के नाम, आरक्षण व आयुसीमा में छूट से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश वेबसाइट में अपलोड होंगे। वेबसाइट पर जारी विज्ञापन में अभ्यर्थियों की अर्हता, विषय, आवेदन करने का प्रारूप सहित समस्त जानकारी जारी की गई है। 

भर्ती की समय सारिणी

  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 22 दिसंबर 2020
  • ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तारीख 18 जनवरी 2021
  • आवेदन सबमिट करने की अंतिम तारीख 22 जनवरी 2021 

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!