27 पुलिस अफसरों को प्लेटिनम, 67 को गोल्ड, 274 को सिल्वर मेडल से नवाजा जाएगा
सत्य पथिक, लखनऊ: गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के 368 पुलिस अफसरों को डीजीपी प्रशंसा चिह्न से सम्मानित किया जाएगा। उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 27 पुलिस अफसरों को प्लेटिनम, 67 को गोल्ड और 274 को सिल्वर मेडल प्रदान किए जाएंगे।

प्लेटिनम मेडल पाने वालों में एडीजी आगरा जोन अजय आनंद, आईजी एसटीएफ अमिताभ यश, डीआईजी चित्रकूटधाम दीपक कुमार, डीआईजी रेडियो मुख्यालय सत्य प्रकाश, एसपी सीबीसीआईडी जय प्रकाश, एसपी बाराबंकी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, एएसपी ईओडब्लू हबीबुल हसन और एसीपी लखनऊ पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी का नाम शामिल हैं।

गोल्ड मेडल पाने वालों में एडीजी प्रशिक्षण संजय एम तरडे, डीआईजी बरेली राजेश कुमार पांडेय, एसपी शाहजहांपुर एस चनप्पा, एसएसपी सहारनपुर दिनेश कुमार पी, एसएसपी बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह और लखनऊ में पुलिस उपायुक्त सोमेन वर्मा, एएसपी राहुल श्रीवास्तव, राजधानी में सहायक पुलिस आयुक्त अभय कुमार मिश्रा, इंद्र प्रताप सिंह, दुर्गा प्रसाद तिवारी, डीजीपी के सीएसओ रजनीश वर्मा और इंस्पेक्टर संतोष कुमार यादव शामिल हैं।


सिल्वर मेडल पाने वालों में डीजी प्रशिक्षण सुजानवीर सिंह, डीजी मानवाधिकार डीएल रत्नम, एडीजी मानवाधिकार एमके बशाल, एडीजी भर्ती बोर्ड रेणुका मिश्रा, एडीजी 1090 अंजू गुप्ता, एडीजी क्राइम केएस प्रताप कुमार, एडीजी साइबर क्राइम अशोक कुमार सिंह, सीतापुर के एसपी एलआर कुमार, मथुरा के एसएसपी शलभ माथुर और गोरखपुर के एसएसपी सुनील कुमार गुप्ता, एसपी प्रशिक्षण महेंद्र यादव, लखनऊ में पुलिस उपायुक्त शालिनी, डीजीपी के पीआरओ श्रीश चंद्र, 112 में तैनात एएसपी प्रवीर रंजन सिंह, एटीएस में एएसपी दिनेश कुमार सिंह द्वितीय, एसआईटी में एएसपी अमृता मिश्रा व पुलिस मुख्यालय में एएसपी जयप्रकाश सिंह शामिल हैं।

जेल विभाग के 101 अफसर-कर्मचारी भी होंगे सम्मानित
इस बार गणतंत्र दिवस पर पुलिस विभाग के 368 और कारागार विभाग के 101 अधिकारियों व कर्मचारियों को डीजीपी के प्रशंसा चिह्न से सम्मानित किया जाएगा। पुलिस विभाग के 27 कर्मियों को प्लेटिनम, 67 को गोल्ड व 274 को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वालों में 60 यूनीफॉर्म काडर, 41 नॉन यूनीफॉर्म काडर के कर्मी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!