बरेली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: बरेली शहर के सुभाष नगर वीर भट्टी मोहल्ले की पुरानी खंडहर बिल्डिंग में चाइनीज मांझे में फंसकर जख्मी हुए एक दुर्लभ प्रजाति के सुनहरे उल्लू को कुछ सहृदय लोगों ने रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंप दिया।

दुर्लभ प्रजाति का यह सुनहरा उल्लू कहीं से उड़कर आते वक्त चाइनीज मांझे में फंसने के कारण चोटिल हो गया था। रात भर बिल्डिंग में लटका रहने के बाद भी जिंदा रहा। मंगलवार सुबह क्षेत्रवासियों की नजर पड़ी तो उसे पकड़कर बचाने की कोशिशें शुरू हुईं। वन विभाग के श्याम सिंह बोहरा की मदद से अखिल भारतीय वीर दल उप्र के अध्यक्ष अजय चौहान के पिता राकेश चौहान ने अन्य साथियों की मदद से बामुश्किल उस जख्मी उल्लू को पकड़ा और पंखों में फंसे मांझे को निकालकर बेचारे बेजुबान परिंदे उल्लू की जान बचाई।

चोटिल उल्लू को वन विभाग के श्याम सिंह बोहरा को सौंप दिया गया है। श्री बोहरा ने आईवीआरआई में इलाज करवाने के बाद संरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ देने का वचन दिया है। उल्लू का रेस्क्यू करने वालों में राकेश बाबू, मोनू, संतोष, पप्पू आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!