सत्य पथिक वेबपोर्टल/लंदन/(एजेंसियां)/Race for PM: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों के दूसरे दौर के मतदान में सर्वाधिक 101 मतों के साथ अच्छी बढ़त बना ली है। इसके साथ ही इस दौड़ में अब आठ उम्मीदवारों की जगह पांच उम्मीदवार ही रह गए हैं। भारतीय मूल के अटार्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन भी सबसे कम 27 वोट ही मिल पाने पर दौड़ से बाहर हो गए हैं।

समाचार एजेंसी ‘रायटर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे दौर के मतदान में व्यापार एवं वाणिज्य मंत्री पेनी मोर्डोट को 83 वोट, विदेश सचिव लिज ट्रस को 64 वोट, पूर्व कैबिनेट मंत्री केमी बादेनोक को 49 वोट और टाम टुगेंदत को 32 वोट मिले। दूसरे दौर की वोटिंग में ये उम्मीदवार ही बच गए हैं। उम्मीदवारों की यह सूची आगे और शार्टलिस्ट होगी। अगले गुरुवार तक केवल दो उम्मीदवार ही बचेंगे। दावेदारों की इस लिस्ट को छोटी करने के लिए कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों के बीच कुछ दौर का मतदान अगले हफ्ते की शुरुआत में होगा।