सत्य पथिक वेबपोर्टल/बरेली/Bike Rally: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के साधकों द्वारा जन साधारण में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से बरेली में बाइक रैली निकाली गई ।

बाइक रैली का शुभारंभ करते हुए संस्था की प्रचारिका नीता बहन ने बताया कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सुरक्षित भारत प्रोजेक्ट के तहत जीवन की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करते हुए सड़क पर सुरक्षित चलने का महत्व और संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरे भारत के विभिन्न शहरों में इन दिनों 10 हजार सड़क सुरक्षा शांतिदूत 170 से भी अधिक मोटर साइकिल यात्राएं निकाल रहे हैं।

सोमवार को यह मोटर बाइक रैली आज 19 सितम्बर 2022 को बरेली के प्रमुख मार्गों पर निकाली गई । 50 से अधिक मोटर साइकिलों-स्कूटरो पर सवार छात्र-छात्राएं और हाॅस्पिटल्स, आटोमोबाइल्स कंपनियों के कर्मी लगभग 28 किलोमीटर लंबे रूट पर सड़क सुरक्षा, जीवन सुरक्षा का पैगाम देते हुए चलते रहे।

इस मोटर बाइक रैली का भव्य शुभारम्भ क्षेत्र के सहायक परिवहन अधिकारी संदीप कुमार , मो.आरिफ खान (पीटीओ), डॉ प्रमेन्द्र माहेश्वरी, अजीत कृष्ण (डायरेक्टर एमइएस, बरेली), अमित शर्मा, क्षेत्रीय संचालिका ब्रह्माकुमारीज़ बीके पार्वती दीदी, बीके नीता बहन, बीके पारुल बहन ने हरी झंडी दिखाकर संयुक्त रूप से किया। पारूल बहन ने यातायात नियमों की जानकारी दी और सभी को इनका पालन करने की प्रतिज्ञा भी कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!