RTGS: India’s First Big Tryst With Digital Payments : बड़ी रकम का ऑनलाइन लेन-देन करने वालों के लिए अच्छी खबर है। डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) को 24X7 बनाने का ऐलान किया था। RTGS का इस्तेमाल बड़ी राशि के लेन-देन के लिए किया जाता है।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने घोषणा की है कि आरटीजीएस सर्विस 14 दिसंबर (आज रात 12:30 बजे) से 24X7 के लिए चालू हो जाएगी। यानी अब आप हफ्ते के सातों दिन और चौबीसों घंटे आरटीजीएस के जरिए पैसे की लेन-देन कर सकेंगे।

rtgs

चुनिंदा देशों में शामिल होगा भारत

आरटीजीएस को 24 घंटे वाली सर्विस बनाने के लिए ऐलान पर आरबीआई ने कहा था कि भारत दुनिया भर के कुछ ही ऐसे देशों में से एक बन जाएगा जो पूरे साल आरटीजीएस सिस्टम ऑपरेट करते हैं। मालूम हो कि आरबीआई पहले ही एनईएफटी (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) सर्विस को 24×7 के लिए शुरू कर चुका है। ये दोनों ही सर्विस ऑनलाइन मनी ट्रांसफर के लिए बहुत अच्छी हैं।

SBI का Students को तोहफा, मिल रहा 20 फीसदी डिस्काउंट

कब हुआ था ऐलान

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने दिसंबर की मौद्रिक नीति समिति की बैठक, जो कि 2020 की आखिरी एमपीसी बैठक थी, में आरटीजीएस सिस्टम को 24 घंटे करने का ऐलान किया था। अब ये सर्विस आज से 24 घंटे के लिए शुरू होने जा रही है। आरबीआई ने कॉन्टैक्टलेस कार्ड लेनदेन की सीमा को बढ़ाकर 5,000 रुपये करने सहित कई अन्य उपायों की भी घोषणा की है। दिसंबर 2019 में एनईएफटी सिस्टम को 24x7x365 आधार पर उपलब्ध कराने की शुरुआत की गई थी।

अभी कब से कब तक है उपलब्ध

वर्तमान में आरटीजीएस लेन-देन की सुविधा ग्राहकों को हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर सप्ताह के सभी कार्य दिवसों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मिलती है। यह ध्यान देने वाली बात है कि देश में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आरबीआई ने जुलाई 2019 से एनईएफटी और आरटीजीएस के माध्यम से होने वाली लेन-देन पर शुल्क लगाना बंद कर दिया है।

क्या होता RTGS System

आरटीजीएस सिस्टम ज्यादा पैसों के लेनदेन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह रियल-टाइम पर आधारित होता है। आरटीजीएस के माध्यम से कम से कम 2 लाख रु एक साथ ट्रांसफर किए जा सकते हैं। वहीं आरटीजीएस के जरिए अधिकतम पैसे की लेन-देन की कोई नहीं है। जब आप लेन-देन करते हैं तो इस ट्रांसफर में लाभार्थी बैंक को तुरंत पैसा ट्रांसफर करने का निर्देश मिलता है और ट्रांसफर तुरंत किया जाता है।

16 साल पहले हुई थी RTGS की शुरुआत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में आरटीजीएस सिस्टम की शुरुआत 16 साल पहले मार्च 2004 में हुई थी। शुरुआत में इसे सिर्फ 4 बैंकों ने शुरू किया था। अब रोज आरटीजीएस के जरिए रोजाना 237 बैंकों से करीब 6.35 लाख लेन-देन होती हैं। इन लेन-देन की प्रतिदिन वैल्यू 4.17 लाख करोड़ रु रहती है। नवंबर में आरटीजीएस के जरिए औसत लेन-देन वैल्यू 57.96 लाख रु रही थी।

Khabreelal News App डाउनलोड करें प्ले स्टोर से। खबरों के अलर्ट के पाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/thekhabreelal
Follow us on Twitter http://twitter.com/khabreelal_news

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!